Accident

ROAD ACCIDENT NEWS : बस और पिकअप की टक्कर, 10 लोगों की मौत, 27 से ज्यादा घायल

Accident

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई ही। जहां सलेमपुर थाना इलाके में एक मैक्स पिकअप और निजी बस की टक्कर में 10 यात्रियों की मौत हो गई और 27 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर स्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह लगभग 10:30 बजे गाजियाबाद की एक कंपनी से मैक्स पिकअप में सवार होकर लोग अपने घर अलीगढ़ व अन्य स्थानों पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए जा रहे थे। बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में डिबाई की तरफ से आ रही प्राइवेट बस और मैक्स पिकअप की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इसमें पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी कुछ देर में आ गई पुलिस ने वाहन में फंसे घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से स्पताल भिजवाया। डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।

डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार को मैक्स पिकअप और निजी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि पिकअप वैन गाजियाबाद से संभल की तरफ जा रही थी तभी सलेमपुर थाना के करीब यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि हादसे में कुल 37 यात्री घायल हुए जिसमें 10 लोगों की असामयिक मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि 27 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और उन्हें और अन्य अधिकारियों को घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर गाजियाबाद की ओर से आ रही पिकअप वैन सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें