ताज़ा खबर

Shah Rukh Khan : शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी फैजान रायपुर से गिरफ्तार

रायपुर / बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी फैजान खान को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। फैजान खान पर 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस को कॉल कर शाहरुख खान से 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप है। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस फैजान को आज कोर्ट में पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि उससे इस मामले में विस्तृत पूछताछ करके आगे की जांच की जाएगी।

पुलिस ने बीते दिनों अपने बयान में बताया था कि शाहरुख खान को धमकी भरा फोन रायपुर से आया था और जिस नंबर पर यह फोन आया था, वो नंबर किसी और का नहीं, बल्कि वकील फैजान का ही था। पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।

बता दें कि 5 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद बॉलीवुड में हड़कंप मच गया। बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर 50 लाख रुपए नहीं दिए गए, तो उसे (अभिनेता शाहरुख खान) जान से मार दूंगा। यही नहीं, धमकी देने वाले से जब फोन पर उसका नाम पूछा गया था, तो उसने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि यह मायने नहीं रखता है कि मेरा नाम क्या है। खैर, अगर तुम मेरा नाम जानना चाहते हो, तो सिर्फ इतना जान लो कि मैं एक हिंदुस्तानी हूं।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को भी लगातार धमकियां मिल रही है। महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी है। साथ ही सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर और अंदर भी पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं। साथ ही सलमान के ट्रेवल करने पर उनके साथ पुलिस की एक टीम जाती है और दूसरे शहर से भी उन्हें अलग से सिक्योरिटी भी दी जाती है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें