Chandigarh Accident News : तेज रफ्तार कार ने पुलिस नाके को मारी टक्कर, कांस्टेबल समेत 3 लोगों की मौत

होली में भीषण हादसा
चंडीगढ़ / पंजाब के चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां जीरकपुर बैरियर पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना रात करीब 2 बजे की है, जब पुलिस का एक नाका चेकिंग के लिए लगा हुआ था।
चंडीगढ़ के डीएसपी जसविंदर सिंह ने बताया कि जीरकपुर-चंडीगढ़ बैरियर पर रोजाना नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जाती है। उस रात भी तीन पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान जीरकपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक पोलो कार ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कॉन्स्टेबल सुदर्शन, होमगार्ड जवान रजनीश और 23 साल के एक युवक समर्थ की मौके पर ही मौत हो गई। समर्थ नाम का युवक अपनी कार की जांच के लिए नाके पर रुका था, लेकिन तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।