
वर्दी, मोबाइल और मोटरसाइकिल जप्त
सक्ती / थाना सक्ती पुलिस ने ग्राम परसदा खुर्द में फर्जी आबकारी पुलिस बनकर घर में घुसकर रेड करने, डराने-धमकाने और जबरन अवैध रूप से पैसे वसूलने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और पुलिस की खाकी वर्दी भी जप्त की गई है।
घर में घुसकर तलाशी, शराब पिलाने का आरोप लगाकर 30 हजार की मांग
प्रार्थी गनपत लाल लहरे, निवासी ग्राम परसदा खुर्द, ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 नवंबर की रात उसकी बहन अमरिका बाई ने फोन कर सूचना दी कि पाँच व्यक्ति उसके घर में घुस आए हैं। वे खुद को आबकारी पुलिस बताते हुए शराब बेचने और पिलाने का आरोप लगाकर कार्रवाई की धमकी दे रहे थे।
एक व्यक्ति पुलिस की खाकी वर्दी पहने था जो मौके से भाग गया, जबकि दूसरा वर्दीधारी व्यक्ति और तीन अन्य मौके पर ही पड़ोसियों की मदद से पकड़ लिए गए। पूछताछ और हुलिया जांच में पूरा गिरोह फर्जी पुलिस होने की पुष्टि हुई।
आरोपियों ने घर में तलाशी लेते हुए जेल भेजने की धमकी देकर 30,000 रुपये की मांग की थी तथा 3,000 रुपये जबरन वसूल भी किए। वसूली गई रकम लेकर उनका फरार साथी मौके से भाग निकला।
चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम-पता इस प्रकार बताया—
- नरेन्द्र गोस्वामी उर्फ दाऊ, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सोठी, थाना बम्हनीडीह
- अजय गोस्वामी, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सोठी, थाना बम्हनीडीह
- रामनारायण धीवर, उम्र 34 वर्ष, निवासी अफरीद, थाना सारागांव
- लोकेश राठौर उर्फ ओम, उम्र 20 वर्ष, निवासी सारागांव
इनके फरार साथी की तलाश जारी है। आरोपियों से वर्दी, तीन मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद कर कब्जे में लिया गया है।
कड़ी धाराओं में अपराध दर्ज
आरोपियों के विरुद्ध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 423/2025 धारा 308(2), 319(2), 318(4), 331(4), 204, 205, 112, 351(2), 3(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और उनके द्वारा रात्रि में जबरन घुसपैठ, झूठी कार्रवाई का भय और अवैध वसूली का प्रयास सिद्ध हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का मार्गदर्शन और टीम की भूमिका
प्रकरण की कार्रवाई पुलिस अधीक्षकप्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही में सउनि उपेंद्र यादव, राजेश यादव, प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमेन तथा आरक्षक राधेश्याम लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी और वसूली गई पूरी रकम की बरामदगी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। मामले की विवेचना जारी है।





