SAKTI NEWS : चलते-चलते हार्वेस्टर में भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो

ब्रेकिंग न्यूज
उमेश कुमार साहू, मालखरौदा सक्ती / जिले के फगुरम चौकी क्षेत्र के ग्राम सपिया में धान की कटाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। चलते-चलते एक हार्वेस्टर में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही सेकंड में मशीन पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई। हालांकि, समय रहते चालक ने समझदारी दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
सूत्रों के अनुसार, धान की फसल काटते समय हार्वेस्टर से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते मशीन में आग भड़क गई और तेज लपटें ऊपर उठने लगीं। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि हार्वेस्टर को बचाया नहीं जा सका। कुछ ही मिनटों में पूरी मशीन जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना स्थानीय चौकी को दे दी गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन मशीन के तकनीकी फॉल्ट या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। ग्रामवासियों ने बताया कि आग लगने के दौरान तेज धमाके जैसी आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन हार्वेस्टर मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वीडियो





