सक्ती

SAKTI NEWS : नगर पंचायत चंद्रपुर में गौरव पथ सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने तक, भारी वाहनों के लिए मार्ग किया गया परिवर्तित

Chhattisgarh

सक्ती / सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि नगर पंचायत चंद्रपुर में कोतरी नाला से महानदी पुल तक लगभग 1.80 किलो मीटर की सड़क गौरव पथ हेतु स्वीकृत है।

images 70 1 Console Crptech

जिसके निर्माण कार्य हेतु खदानों से निकलने वाली भारी वाहनों एवं कंपनियों से निकलने वाले भारी वाहन क्रमशः हायवा, ट्रेलर एवं ट्रक तथा अन्य भारी वाहन जो कि सारंगढ़ से रायगढ़ तथा रायगढ़ से सारंगढ़ को जाती है उनको टिमरलगा तिराहा (लात नाला) से मार्ग परिवर्तित कर सरिया, पुसौर, कोडातराई लगभग 30 किलो मीटर का मार्ग व्यपवर्तित किया जाता है ।

छोटे वाहन तथा बस अपने नियत मार्ग पर ही चलेंगे रुट डायवर्सन से उन्हें छूट प्रदान की जाती है। यह रुट डायवर्सन दिनांक 12 मार्च 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 6 बजे से गौरव पथ निर्माण कार्य पूर्ण होने तक प्रभावशील होगा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें