छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : जिले में तीन दिन तक बंद रहेगी आधार सेवा, ऑपरेटरों की सांकेतिक हड़ताल शुरू

Chhattisgarh

जांजगीर-चांम्पा / छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू हो गई है। यह हड़ताल 18 से 20 नवंबर तक चलेगी, जिसके चलते जिले में आधार पंजीयन और अपडेट सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेंगी। जांजगीर-चांपा जिले के 100 से अधिक आधार ऑपरेटरों ने हड़ताल पर जाने से पहले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों की जानकारी दी।

आम जनता को होगी परेशानी

हड़ताल के कारण जिले में आधार पंजीयन, अपडेट और सुधार जैसी सेवाएं तीन दिनों तक ठप रहेंगी। ऑपरेटरों का कहना है कि जनता को हो रही समस्याओं के लिए जिम्मेदार प्रशासन और UIDAI हैं, जो समय पर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं। आंदोलन का असर छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी इस हड़ताल का व्यापक असर देखा जा रहा है। यदि ऑपरेटरों की मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो यह आंदोलन और तेज हो सकता है, जिससे आधार सेवाएं लंबे समय तक बाधित हो सकती हैं। सरकार से मांग आधार सेवा समिति ने शासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि ऑपरेटरों की समस्याओं का समाधान हो सके और आधार सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

7 प्रमुख मुख्य मांगें और समस्याएं

प्रदेश के आधार ऑपरेटर संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाई है। पूरे छत्तीसगढ़ में करीब 2000 से अधिक आधार ऑपरेटर CHiPS एजेंसी के अंतर्गत पिछले 7 वर्षों से आधार पंजीयन और अपडेट का कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे UIDAI और शासन द्वारा दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं, लेकिन हाल ही में जारी की गई नई गाइडलाइन्स ने उनके रोजगार को संकट में डाल दिया है।

UIDAI की नई गाइडलाइन्स और समस्याएं

1. UIDAI ने नए निर्देशों के तहत सभी आधार केंद्रों को शासकीय परिसरों में स्थानांतरित करने और CHiPS एजेंसी के माध्यम से आधार किट (लैपटॉप, फिंगर स्लैप, आईरिस स्कैनर आदि) उपलब्ध कराने की बात कही है।

2. CHiPS एजेंसी के पास ऐसी किट उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण आधार ऑपरेटरों का कार्य बंद होने की स्थिति में है।

3. कई ऑपरेटरों ने अपनी स्वयं की खरीदी हुई किट एजेंसी को निःशुल्क सौंप दी है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई स्पष्ट निर्देश या समर्थन नहीं मिला है।

लंबित भुगतान की समस्या

आधार ऑपरेटरों का कहना है कि दिसंबर 2022 के बाद उनके कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। कई बार CHiPS सीईओ और आधार प्रोजेक्ट इंचार्ज से निवेदन करने के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन मिला है।

अन्य समस्याएं

सरकारी परिसर में आधार केंद्र संचालित करने के लिए अपनी चॉइस सेंटर छोड़ने का दबाव, जिससे अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। रोजगार छिनने का डर और परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने का खतरा।

आंदोलन की चेतावनी

आधार ऑपरेटर संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे। यह हड़ताल न केवल ऑपरेटरों की समस्या को उजागर करती है, बल्कि आधार सेवाओं में रुकावट की स्थिति भी पैदा कर सकती है। सरकार और संबंधित एजेंसियों से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की गई है, ताकि इन ऑपरेटरों के रोजगार को बचाया जा सके और आधार सेवाओं की सुचारु व्यवस्था बनी रहे।

Screenshot 20241118 160716 OneDrive Console Crptech

Screenshot 20241118 160720 OneDrive Console Crptech

Screenshot 20241118 160724 OneDrive Console Crptech

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें