छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : फर्जी SBI बैंक खोलने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी, 8 आरोपी अब भी फरार

Fake Bank

सक्ती / फर्जी एसबीआई बैंक का संचालन करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनिल भास्कर, जो सारंगढ़ भिलाईगढ़ जिले के ग्राम दुम्हानी का निवासी है। आरोपी भास्कर सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में फर्जी SBI बैंक का संचालन कर रहा था, जिसमें उसने बेरोजगार युवाओं को SBI में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।

53e0a76fdac14575747541e0df36a4ef2be5f0c722b518a9223225d590982df3 Console Crptech

सक्ती SDOP मनीष कुंवर ने बताया कि प्रार्थी जीवराखन कावड़े मुख्य प्रबंधक SBI क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय कोरबा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम छपोरा में फर्जी भारतीय स्टेट बैंक शाखा खुला है, जहां 06 व्यक्ति कार्यरत है, पूछताछ करने पर बताए कि अनिल भास्कर एवं अन्य के द्वारा एक राय होकर SBI में नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर फर्जी बैंक खोल कर धोखाधड़ी कियें है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान घटना स्थल ग्राम छपोरा से 09 नग कम्प्यूटर सेट प्रिंटर, बैटरी तथा फर्नीचर सामाग्री को जप्त किया गया। मामले में आरोपीयों द्वारा दिया गया ज्वाईनिंग लेटर को जप्त किया गया। मामला गंभीर होने से अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती, रमा पटेल अति. पुलिस अधीक्षक, एवम मनीष कुंवर अनुविभागीय अधिकारी सक्ति के द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया, जिसके परिपालन में पीड़ित गवाहों पिंटू मरावी, परमेश्वर राठौर, ज्योति यादव, संगीता कंवर के द्वारा आरोपियों को ट्रांसफर किए गए रकम और उनके कथनों के आधार पर थाना की टीम, साइबर टीम की मदद से आरोपी अनिल भास्कर की गिरफ्तारी के लिए उसके निवास स्थान ग्राम दुम्हनी थाना बिलाईगढ़ गई जहां आरोपी अपने घर में मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया, तथा लोगो से ठगी किए रकम में से कुल रकम 6,60,000 रुपए अलग-अलग यूपीआई आईडी से प्राप्त करना, जिस रकम से अपने नाम पर सेकंड हैंड कार खरीदना और बचे हुए रकम में कुछ रकम को मामले में सहयोगी अन्य साथी को देना, तथा वीवो कंपनी का नया मोबाइल खरीदना बताने पर आरोपी से मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त अन्य फोन और ठगी की रकम से खरीदा गया कार आई-20 क्रमांक CG 10 W 7400 को जप्त किया गया, आरोपी के बैंक खाता में बचत रकम 83,000 रुपए को सीज कराया गया। आरोपी से 04 लाख का कार, 03 नग मोबाईल फोन, तथा खाता में बचत रकम 83000 कुल 5,03,000 रुपये जप्त किया गया है। पूछताछ पर उनके अन्य 08 सहयोगियों के नाम का भी खुलाशा हुआ है जिनका पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग निर्देशन में अलग-अलग टीम बनाकर पतासाजी के लिए रवाना किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

आरोपी शातिर प्रवृत्ति का है, जिसके विरुद्ध रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 7,50,000 रुपये की ठगी करने का थाना तोरखा जिला बिलासपुर में भी धोखाधड़ी का अपराध पंजीबध्द है इसके अलावा आरोपी अलग-अलग जगहों में अनेकों व्यक्ति से अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी मालखरौदा, उप निरीक्षक सी.पी. कंवर, सउनि राधेश्याम राठौर, प्र.आर. योगेश्वर बंजारे, आरक्षक शत्रुघन जांगड़े प्रमोद सोनंत, सहदेव यादव, सेतराम पटेल, विशेष टीम से उप निरीक्षक भूपेन्द्र चन्द्रा, प्र.आर. प्रेम राठौर, आरक्षक राकेश राठौर, खगेश राठौर, अलेक्सयुस मिंज, का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें