छत्तीसगढ़

वायरल ऑडियो पर मचा बवाल: भाजपा महिला मोर्चा ने फूंका पामगढ़ विधायक का पुतला

देखे वीडियो

जांजगीर-चांपा / रेत माफिया से कथित बातचीत के वायरल ऑडियो को लेकर पामगढ़ की राजनीति में बवाल मच गया है। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा ने आक्रोश जताते हुए विधायक शेषराज हरवंश का पुतला फूंका और जोरदार प्रदर्शन किया।

भाजपा महिला मोर्चा ने “रेत चोर गद्दी छोड़ो” और “भ्रष्ट विधायक हटाओ” जैसे नारों के साथ विधायक से इस्तीफे की मांग की। यह प्रदर्शन पामगढ़ के अंबेडकर चौक में हुआ, जहां भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी संतोषी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े और अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष संतोष लहरे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक शेषराज हरवंश अवैध रेत खनन में लिप्त माफियाओं से संपर्क में हैं और वायरल ऑडियो इस बात का प्रमाण है। भाजपा ने मांग की है कि विधायक तत्काल इस्तीफा दें और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो।

विधायक और कांग्रेस की सफाई

ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक शेषराज हरवंश ने बयान जारी कर कहा कि “यह ऑडियो पूरी तरह फर्जी है और मेरी छवि को खराब करने की राजनीतिक साजिश है।”
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी विधायक का समर्थन करते हुए कहा कि “ऑडियो क्लिप को जानबूझकर लीक किया गया है ताकि कांग्रेस को बदनाम किया जा सके।”

यह देखना अब दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस वायरल ऑडियो की जांच करता है या नहीं, और क्या भाजपा इस मुद्दे को राज्य स्तर पर उठाएगी। यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है, और आने वाले दिनों में इसे लेकर और भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।

Related Articles

Back to top button