
रायपुर /आयकर विभाग (Income tax) ने सोमवार को सुबह SECL के अधिकारी और एक आयकर सलाहकार के घर छापेमारी की। यह छापा कर्मचारियों के इनकम टैक्स से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी में आयकर टीम पहुंची और जांच में जुट गई है। आयकर विभाग की टीम सुबह पोड़ी स्थित नवापारा इलाके में पहुंचकर SECL ब्लास्टिंग अधिकारी रविशंकर चक्रधारी के घर मे छापा मारकर कार्रवाई कर रही है। इसी तरह मनेंद्रगढ़ में सुबह से GST सलाहकार मनीष गुप्ता के घर छापा मारकर कार्रवाई कर रही है।
टीम की जांच जारी है। इस कार्रवाई को लेकर जांच एजेंसी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।





