कोरबा
KORBA : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घरवालो ने फाइनेंस कंपनी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

कोरबा / बालको नगर थाना क्षेत्र के परसाभांठा शांति नगर में रहने वाले रवि गुप्ता ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली घटना की जानकारी पड़ोसियों के माध्यम से मृतक के बड़े भाई अजय गुप्ता को हुई। जिस पर वह घटनास्थल पर पहुंचा। मृतक के बड़े भाई अजय ने बताया कि रवि ने कुछ समय पहले ऑटो फाइनेंस कराया था जिसके बाद से फाइनेंस कंपनी भुगतान के लिए लगातार उस पर दबाव बना रही थी। इन कारणों से उसका भाई काफी परेशान था। संभवत इसी कारण से रवि ने खुदकुशी की है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुचंकर जांच में जुट गई है यह मामला बालको नगर थाना क्षेत्र का है। मृत युवक के परिजनों ने आत्महत्या को लेकर फाइनेंस कंपनी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।





