राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन: जांजगीर-चांपा में संविदा भर्ती की पात्र सूची जारी

148 पदों पर चयन प्रक्रिया तेज
जांजगीर-चांपा / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जिला स्तर पर रिक्त 48 संवर्गों के कुल 148 संविदा पदों की भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदनों पर बड़ा अपडेट जारी हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत चार संवर्गों के 23 संविदा पदों के लिए लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची में 01:05 और 01:10 अनुपात के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया गया है। पात्र अभ्यार्थी अपना नाम नीचे दिए गए माध्यमों से देख सकते हैं:
पात्र सूची कहाँ देखें?
जिले की आधिकारिक वेबसाइट:
[janjgir-champa.gov.in](https://janjgir-champa.gov.in) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जांजगीर-चांपा के कार्यालय का नोटिस बोर्ड।
सूची को सार्वजनिक कर दिया गया है एवं अभ्यार्थी अपने स्तर पर अवलोकन कर आगामी परीक्षा प्रक्रिया की तैयारी कर सकते हैं।





