Accident
SHAHDOL ACCIDENT NEWS : बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

शहडोल / मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गड़ा रोड का मामला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बैगा परिवार की बारात बहेरा डोल के मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। वहां से लौटते समय पिकअप के सामने आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसके कारण पिकअप पलट गई। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।