छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : म्यूल अकाउंट मामले में फरार 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में म्यूल अकाउंट धोखाधड़ी मामले में फरार 3 आरोपियों को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों ने एक्सिस बैंक की शाखा में खाते खुलवाकर करीब 31 लाख 49 हजार 312 रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंद पटेल (22) (कुम्हारी, बलौदा बाजार), गौतम देवांगन (20) बिर्रा और हेमलता साहू उर्फ हेमा (25) (रनपोटा, सक्ती) के रूप में हुई है।

शिवरीनारायण पुलिस को समन्वय पोर्टल के जरिये जानकारी मिली थी कि संदिग्ध खातों से ऑनलाइन ठगी की रकम का ट्रांजेक्शन किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों ने 12 से 15 हजार रुपये कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते खुलवाए और और उन्हें सायबर ठगों को उपयोग के लिए दे दिया। इसके बाद इन्ही खातों के जरिए लाखों रुपये का लेनदेन किया गया।

गौरतलब है कि इस मामले में अब तक 16 म्यूल अकाउंट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। इस मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button