JANJGIR CHAMPA : पुलिस परिवार के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 436 पुलिसकर्मियों और परिजनों ने लिया लाभ

आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ..
जांजगीर-चांपा / जिले के पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं लाइफ केयर हॉस्पिटल बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
पुलिस लाइन जांजगीर में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा की “स्वास्थ्य है असली बीमा” “शरीर का भी हो नियमित ‘बीमा'” “सेवा, सुरक्षा और संवेदना यही है पुलिस परिवार की असली पहचान” उन्होंने जांजगीर-चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकानाएं देते हुए कहा कि यदि शिविर में किसीपुलिसकर्मी या उनके परिजन को हायर सेंटर में आगे की चिकित्सा जांच या उपचार की आवश्यकता महसूस होती है, तो ऐसे मामलों में विभाग एवं चिकित्सकों द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस परिवार की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी!
उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर में डॉ. यू.सी. शर्मा M.B.B.S., M.D.M.C.C.P., F.U., डॉ. रूपेश श्रीवास्तव हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. नरेश देवांगन न्यूरो, ब्रेन, स्पाइन विशेषज्ञ, डॉ. आलोकनाथ मंगलम मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. प्रफुल्ल चौहान अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. हरीश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. राम कृष्ण कश्यप छाती रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनोज कुमार राठौर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. शशि कुमार मिश्रा अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. सिद्धांत राय यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. आकाश सिंह राणा, सर्जिकल विशेषज्ञ, डॉ. मर्सिलिना किस्पोट्टा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. कार्तिक बघेल फिजियोथैरेपी द्वारा जांच/चेकअप किया गया।
इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल, नगर सेना, जेल विभाग, शहीद परिवारों, एवं सेवा निवृत्त पुलिसकर्मियों सहित उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।स्वास्थ्य शिविर में 436 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने इस शिविर का प्रत्यक्ष लाभ उठाया।