
Crime News
मुंबई के बोरीवली से एक बड़ी खबर आई है। यहां एक दुकानदार ने दुकान से लहसुन चुराने के आरोप में अपने कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतक की पहचान पंकज मंडल 46 वर्ष के रूप में हुई है। पंकज मंडल मुंबई के बोरीवली इलाके में एक किराना दुकान में काम करता था। बुधवार रात दुकान से लहसुन की एक बोरी चोरी हो गई दुकानदार ने पंकज मंडल पर चोरी का आरोप लगाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे कर्मचारी की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार बोरीवली पुलिस कंट्रोल को फोन आया कि बोरीवली एमटीएनएल कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।
जांच में पुलिस को पता चला कि जिस शख्स की मौत हुई है उसे बोरीवली बाजार के एक कारोबारी ने बुरी तरह पीटा था। पुलिस ने आरोपी कारोबारी घनश्याम आगरी 56 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक प्याज और लहसुन चुराता था और वह उस पर नजर रखता था। बुधवार को जब उसने उसे लहसुन से भरा 20 किलो का बैग चुराते देखा तो उसे पकड़ लिया जिसके बाद उसकी पिटाई की।