
Female medical officer committed suicide by hanging herselfगरियाबंद / जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। छुरा अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर ने किराए के मकान में फांसी लगा ली मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार छुरा अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ डॉक्टर सीमा अलोने उम्र 38 वर्ष ने शनिवार की शाम फांसी लगा ली डॉक्टर सीमा ने अपने सरकारी आवास के आगे ही एक किराए का मकान लिया हुआ था। जहां उनके माता-पिता रहते थे सरकारी आवास में पति डॉ. भारत भूषण आर्या के साथ रहती थीं शनिवार शाम को पति जब अपने निजी क्लीनिक में थे मां इवनिंग वॉक के लिए गई हुई थीं और पिता सब्जी खरीदने के लिए बाजार गए थे तभी महिला डॉक्टर ने किराए के मकान में दुपट्टा को फंदा बना कर फांसी पर लटक गई।
छुरा थाना प्रभारी प्रवीन भारती ने बताया कि पंचनामा कर शव को पीएम करवाने गरियाबंद भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।





