KORBA NEWS : CSEB का राखड़ बांध टूटा, गांव में घुसा राखड़, घर छोड़ कर भागे लोग

कोरबा / कटघोरा ब्लॉक के ग्राम डिंडोलभाटा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल (CSEB) का राखड़ बांध अलसुबह बारिश की वजह से टूट गया। राखड़ के बहकर गांव में घुसने पर लोग जान बचाते हुए घर छोड़कर भागे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और गांव को एहतियातन खाली कराया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार, घटना में अब तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, गांव में चारों तरफ राखड़ फैल चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बांध की स्थिति को लेकर बिजली मंडल प्रबंधन को जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। अब बारिश ने बांध की पोल खोल दी, तो प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो गई है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी भी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हालात पर नज़र रखी जा रही है। बारिश थमने तक सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है और प्रभावितों के लिए अस्थाई शिविर बनाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।