JANJGIR CHAMPA NEWS : पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौच और मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौच करते हुए धारदार हथियार लेकर डराने धमकाने और मारपीट करने वाले 03 आरोपियों को सारागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राधेश्याम सारथी निवासी पचोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 07/03/2025 के रात 09.00 बजे वह अपने घर के सामने खड़ा था तभी दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी, राजकुमार सूर्यवंशी और विनोद कुमार सूर्यवंशी घर के सामने आकर पुरानी रंजीश की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर रहे थे. मना करने पर बड़ा पंच का चुनाव लड़ रहा था कहते हुये अश्लील गाली गलौज करए हुये दुर्गेश कुमार सूर्यवंशी हाथ मे लोहे का धारदार कत्ता लहराकर मारने की धमकी देकर डरा धमका रहा था। वहीं राजकुमार सूर्यवंशी एवं विनोद कुमार सूर्यवंशी हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे, फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सारा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दुर्गेश कुमार विजेन्द्र, राजकुमार सूर्यवंशी और विनोद कुमार सूर्यवंशी को उसके घर से पकड़कर हिरासत में लिया. पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01. दुर्गेश कुमार विजेन्द्र उम्र 25 साल
02. राजकुमार सूर्यवंशी उम्र 25 साल
03. विनोद कुमार सूर्यवंशी उम्र 28 साल सभी निवासी पचोरी थाना सारागांव जिला जांजगीर-चांपा (छ. ग.)