
जांजगीर-चांपा / चौकी नैला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोड़सरा स्थित शराब दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस वारदात में कुल तीन आरोपी शामिल थे, जिनमें से आरोपी दोमेश वैष्णव उर्फ चन्दन (उम्र 20 वर्ष), फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा।
दरअसल, 18.05.2025 की रात ग्राम बोड़सरा की शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दीवार उखाड़ी और लॉकर में रखे ₹2,42,190 नगद चुरा लिए। इसके बाद लॉकर को तोड़कर नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
इस मामले में पहले ही दो आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, निवासी नैला वार्ड नं. 02, और नितेश पंडित उर्फ विक्की, निवासी अमोरा थाना मुलमुला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
फरार आरोपी दोमेश वैष्णव उर्फ चंदन को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया। उसके कब्जे से लॉकर तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का सबली भी सिवनी बड़ी नहर के किनारे से बरामद कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।