छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA BREAKING NEWS : देवरी पिकनिक स्पॉट पर हसदेव नदी में हादसा – पांच डूबे, तीन लापता

जांजगीर-चांपा / जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट पर देर शाम हसदेव नदी में पांच लोग डूब गए। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक-युवतियां नहाने के लिए नदी में उतरे थे।
जानकारी के अनुसार, सभी युवक-युवती बिलासपुर के रहने वाले हैं, कुछ सरकंडा और दयालबंद क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ से लक्ष्मी शंकर और मोनिका सिन्हा (बिलासपुर) को सुरक्षित बाहर निकाला गया तीन लोग, अंकुर कुशवाहा, स्वर्ण रेखा और आशीष भोई अभी भी लापता हैं।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और नगर सेना के गोताखोर घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं। रात होने और नदी में तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है।
प्रशासन ने पर्यटकों से नदी किनारे जाने से परहेज करने की चेतावनी दी है।