
JANJGIR CHAMPA
जांजगीर चांपा / पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी कि ग्राम देवरी थाना सारागांव निवासी पुस्कर करियारे शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दैहिक शोषण करते आ रहा है। शादी करने की बात बोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 509/2023 धारा 376 (2) (N), 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी पुस्कर करियारे उम्र 25 वर्ष देवरी थाना सारागांव को उसके घर से घेरा बंदी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़, ASI सुनील टैगोर का सराहनीय योगदान रहा।