CHHATTISGARH NEWS : दो महिलाओं पर भालू ने किया हमला, एक की हालत गंभीर

Bear Attack
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही / छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से दो महिलाओं पर भालू के हमला करने का मामला सामने आया है। जहां मरवाही वन क्षेत्र में गुल्लीडांड गांव की दो महिलाएं प्रमिला यादव और दिसोदिया सुबह महुआ बीनने जंगल गई थीं। इसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया।
महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भालू से उन्हें बचाया। सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवा डायल 108 और 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। दोनों घायल महिलाओं को मरवाही अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रमिला बाई का शुरुआती इलाज करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि दिसोदिया बाई को पैर में चोट आई है। बताया गया कि यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले दानीकुंडी और खंता गांव में भी भालू घुस आए थे। हालांकि, तब कोई हादसा नहीं हुआ। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।