छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : महिला नगर सैनिक की गला घोंटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कस्तूरबा हॉस्टल गरियाबंद में पदस्थ महिला नगर सैनिक ओमिका ध्रुव (32 वर्ष) की उसके ही पति सोहन साहू ने गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति पाण्डुका थाना पहुंचकर खुद मामले की सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा कि चरित्र शंका पर पति ने वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी पति और मृतका दोनों मुरमुरा गांव के हैं। 10 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. पिछले एक सप्ताह से ओमिका अपने मां के घर रह रही थी. हास्टल ड्यूटी के बाद छुट्टी पर घर आई थी। आज ड्यूटी ज्वाइन करने पति के साथ बाइक से वापस जा रही थी. दोनों गांव से 10 किमी आगे पहुंचे थे, इसी बीच दोनों का विवाद हुआ. इस दौरान पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा कि चरित्र शंका को लेकर आए दिन दोनों में विवाद होते रहता था।

घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश नेताम फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रहे हैं. गले में नाखून के निशान है। थाना प्रभारी नेताम ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button