छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा के 866 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में पाई सफलता, कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने दी बधाई व शुभकामनाएं

जिला प्रशासन द्वारा 01 सितम्बर से दिया जाएगा निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण

जांजगीर-चांपा / अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में जांजगीर-चांपा जिले के 866 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, बल्कि प्रदेश स्तर पर भी जांजगीर-चांपा को दूसरे स्थान पर है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा इस सफलता से जिले के अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

images 2025 08 08T174602.299 Console Crptech

कलेक्टर महोबे ने आगामी 1 सितम्बर से सभी सफल उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण की शुरूआत करने के निर्देश खेल अधिकारी को दिए हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना है, ताकि जिले से अधिक से अधिक युवाओं का चयन सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा, चाहे वह प्रशिक्षण सामग्री हो, विशेषज्ञ मार्गदर्शन हो या आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रशिक्षण को पूरी निष्ठा और गुणवत्ता के साथ संचालित किया जाए। इस पहल से न केवल युवाओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि जांजगीर-चांपा जिले की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी।

कलेक्टर ने कहा कि यह सफलता जिले के युवाओं की लगन, मेहनत और संकल्प का परिणाम है। साथ ही कलेक्टर ने पूर्व सैनिक कल्याण संघ के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रशिक्षण के फलस्वरूप जिले के युवाओं ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा में सफलता के बाद अब अगला महत्वपूर्ण चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व सैनिकों, अनुभवी प्रशिक्षकों के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को शारीरिक रूप से पूर्ण रूप से तैयार होने का अवसर मिलेगा और सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।

Related Articles

Back to top button