छत्तीसगढ़

जांजगीर में लगा बैंकिंग समाधान शिविर, 342 खातों का सेटलमेंट, 1 करोड़ 53 लाख रुपये का निराकरण

सरकार की पहल पर विशेष शिविर में वर्षों से लंबित खातों का निपटारा; सरकारी खाता टेजरी जांजगीर को 49 लाख रुपये बहाल

जांजगीर-चांपा / प्रदेश सरकार की पहल पर जिले में बैंकिंग सेवाओं को सरल एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से C-मार्ट जांजगीर में विशेष बैंकिंग समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में भारी भीड़ उमड़ी और मौके पर ही 342 खातों का सेटलमेंट करते हुए 1 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि का निपटारा किया गया। वर्षों से बंद पड़े कई खातों में राशि बहाल होने से नागरिकों में राहत की भावना रही।

अभियान के दौरान जिले के 15–20 बैंकों के प्रबंधक लगातार अपने ग्राहकों से संपर्क करते रहे, जिससे पात्र लोगों को शिविर की जानकारी मिल सके और वे समय पर पहुंचकर समाधान प्राप्त कर सकें। शिविर में कलेक्टर कार्यालय से जुड़े सरकारी खाता टेजरी जांजगीर के रूपेश पाठक को 49 लाख रुपये बहाल कर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया, जिससे सरकारी खाता पुनः संचालित हो सका।

लीड बैंक मैनेजर नरोत्तम सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार की यह पहल नागरिकों को बैंकिंग जटिलताओं से राहत दिलाने के लिए है। आगे भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लंबित वित्तीय मामलों का निपटारा हो सके। अधिकारियों ने कहा कि अभियान निरंतर जारी रहेगा और बैंक मिलकर आम जनता को तत्पर सेवा देने की दिशा में कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button