JANJGIR CHAMPA : TCL कॉलेज के प्राचार्य को जान से मारने की धमकी, NSUI नगर अध्यक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज

छात्रा की अंकसूची पर हस्ताक्षर को लेकर चेंबर में घुसकर किया विवाद
जांजगीर-चांपा / शासकीय टीसीएल कॉलेज जांजगीर में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष ने कॉलेज के प्राचार्य के चेंबर में घुसकर उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।
प्राचार्य दूजे राम लहरे ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 23 सितंबर को दोपहर 3 बजे, वे अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे, तभी जितेंद्र कुमार दिनकर नामक एनएसयूआई कार्यकर्ता जबरन उनके कक्ष में घुस आया और एक छात्रा की ऑनलाइन अंकसूची पर हस्ताक्षर के लिए दबाव बनाने लगा।प्राचार्य द्वारा मना करने पर आरोपी ने अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया कि “देख लूंगा”, और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है और प्रकरण को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
जांजगीर थाना प्रभारी के अनुसार, कॉलेज जैसी शिक्षा संस्थाओं में इस प्रकार की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।