जांजगीर चाम्पा
तहसीलदार को निरीक्षण में समय से पहले बंद मिला स्कूल, सहायक शिक्षक निलंबित
जांजगीर चाम्पा / शासकीय प्राथमिक शाला जोदगीपारा में तहसीलदार शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा द्वारा सयुंक्त रूप से निरीक्षण के दौरान अपरान्ह 03:40 बजे उक्त विद्यालय बंद पाया गया। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल के प्रधान पाठक हेमलाल साहू की ड्यूटी सामाजिक आर्थिक जनगणना केरा में लगी है। उनके पश्चात निर्मला सोनी सहायक शिक्षिक के अधीन होता है लेकिन निर्मला सोनी द्वारा विद्यालय प्रतिदिन 03 बजे बंद कर दिया जाता है। जिसकी पुष्टि तहसीलदार शिवरीनारायण के प्रतिवेदन एवं ग्रामीणों के अनुसार हुई। निर्मला सोनी सहायक शिक्षिक उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियम 3 के विपरीत पाया गया इसलिए निर्मला सोनी शासकीय प्राथमिक शाला जोदगीपारा विकासखण्ड नवागढ़ पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1966 नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित की कार्यवाई की गई।