JANJGIR CHAMPA NEWS : बलवा और मारपीट मामले में 5 महिला सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

एक राय होकर किया हमला
जांजगीर-चांपा / जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में एक राय होकर बलवा व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना बलौदा पुलिस द्वारा की गई।
बाउंड्री निर्माण को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता अंजू कुमारी कुर्रे निवासी करहीडीह द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2025 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि गांव के ही धर्मेंद्र कुर्रे, जितेंद्र कुर्रे, जागेश्वरी कुर्रे, मोगरा कुर्रे, सुमन कुर्रे, पूनम कुर्रे एवं राजेश्वरी कुर्रे द्वारा बाउंड्री निर्माण को लेकर एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का, लाठी एवं ब्लेड से पीड़िता, उसके पति करन कुर्रे एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की गई।
घटना की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 292/25 धारा 191(2), 296, 351(2), 115(2), 118(1) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- धर्मेंद्र कुर्रे (35 वर्ष)
- जितेंद्र कुर्रे (39 वर्ष)
- जागेश्वरी कुर्रे (37 वर्ष)
- मोगरा कुर्रे (47 वर्ष)
- सुमन कुर्रे (34 वर्ष)
- पूनम कुर्रे (27 वर्ष) – सभी निवासी करहीडीह
- राजेश्वरी कुर्रे (32 वर्ष), निवासी ग्राम कुरमा, थाना बलौदा





