Accident

TRAIN ACCIDENT : साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की मालगाड़ी से हुई टक्कर, चार बोगियां पटरी से उतरी

Sabarmati Agara Train Accident

राजस्थान के अजमेर में सोमवार तड़के एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। साबरमती-आगरा सुपर फास्ट ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गई ये हादसा देर रात 1 बजे हुआ है। अजमेर में मदार स्टेशन के पास हुए इस हादसे में कई यात्रियों को चोटें आईं है।

152b4b6a5d383dd765836a5e1c7409361710729132464837 original Console Crptech

जानकारी के मुुुताबिक, अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास रविवार देर रात दो ट्रेनें एक ट्रैक पर आ गई। जिससे इंजन समेत ट्रेन के चार जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए हालांकि अभी किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हादसे की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बेपटरी हुए कोच व इंजन को पटरी पर लाने का रेस्क्यू शुरू कर दिया है।

एडीआरएम (ADRM) बलदेव राम ने बताया कि हादसे का शिकार हुई अजमेर आगरा फोर्ट साबरमती कल शाम करीब 5:00 बजे तय समय पर निकली थी। देर रात 1:00 बाजे मदार रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रैक बदलते समय मालगाड़ी से यह साबरमती-आगरा ट्रेन टकरा गई। हादसे के दूसरे कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। हादसे की वजह से पटरियां अपनी जगह से डिस्प्लेस हो गई है।

3606572 untitled 8 copy Console Crptech

रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों ने रेल यातायात बहाल करने का काम शुरू किया। यहां डाउन लाइन पर रेल संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। हादसे के कारण छह ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। अनेक गाड़ियों का संचालन भी प्रभावित हुआ है।

उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा अजमेर स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है और हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें