ताज़ा खबर

महादेव मंदिर में भगदड़, करंट से 2 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

बाराबंकी / उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सावन के तीसरे सोमवार को हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगगड़ के दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 30-40 लोग घायल हुए हैं. हादसा तब हुआ जब जलाभिषेक के दौरान अचानक करंट फैलने से भगदड़ की स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 3 बजे उस समय हुई जब भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में एकत्रित थे। बताया जा रहा है कि एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया. इससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया। तार के गिरते ही शेड में करंट फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई। मौके पर डीएम समेत सभी अधिकारी और पुलिस बल मौजूद है।

डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया है कि आज मंदिर पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए थे। कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए, जिससे शेड में करंट फैल गया। डीएम के मुताबिक करीब 19 लोगों को बिजली का झटका लगा. उन्हें सीएचसी हैदरगढ़ और दूसरी जगहों पर इलाज के लिए लाया गया. डीएम ने कहा है कि बाकी घायलों की स्थिति सामान्य है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button