UPSC FINAL RESULT 2023 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी
Upsc Result
संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) ने आज 16 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा UPSC 2023 के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। संबंधित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। UPSC की तरफ से जारी फाइनल लिस्ट के मुताबिक 1016 लोगों ने बाजी मारी, जो आने वाले समय में रैंक के हिसाब से आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) और केंद्रीय सेवाओं ग्रुप ‘क’ और ग्रुप ‘ख’ (Central Services, Group ‘A’ and Group ‘B’) में अपनी सेवाएं देंगे।
गौरतलब है कि UPSC की तरफ से जारी हुए इस फाइनल रिजल्ट की परीक्षा सितंबर 2023 में हुई थी। जिसके बाद इंटरव्यू 4 जनवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चला। और आज इसके रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं। कुल 1016 सिलेक्टेड कैंडिडेट्स में 664 पुरुष और 352 महिलाएं हैं। बता दें कि UPSC CSE 2023 परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया है।
अनिमेष प्रधान ने दूसरी रैंक हासिल की और डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे। अंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों में टॉप पांच में तीन पुरुष और दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं। टॉप-5 में पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रूहानी का भी नाम शामिल है। बता दें कि चयनित 1016 उम्मीदवारों में से 347 सामान्य वर्ग से, 115 ईडब्ल्यूएस और 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी वर्ग के उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
टॉप 10 UPSC एग्जाम
1. आदित्य श्रीवास्तव
2. अनिमेश प्रधान
3. डोनुरु अनन्या रेड्डी
4. पी के सिद्धार्थ रामकुमार
5. रूहानी
6. सृष्टि डबास
7. अनमोल राठौड़
8. आशीष कुमार
9. नौशीन
10.ऐश्वर्यम प्रजापति
UPSC एग्जाम में शामिल हुए परीक्षार्थी अपने रिजल्ट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं। या फिर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पूरी लिस्ट की पीडीएफ फाइल देख सकते हैं, जिसमें रोल नंबर और कैंडिडेट का नाम दिया गया है।