WAQF LAW VIOLENCE : हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद से सैकड़ों लोग भागे, नदी पार कर मालदा में ली शरण

WAQF LAW VIOLENCE : वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा के दौरान सैकड़ो लोग घर छोड़कर पलायन कर गए है। हमलावर महिलाओं-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। प्रभावित लोगों के केंद्रीय बलों की मदद से नदी पार कर मालदा जिले में शरण ली है। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 10 अप्रैल से जारी हिंसा में अब तक 15 पुलिसकर्मी घायल है। 150 लोग गिरफ्तार किए गए है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित भागीरथी नदी पार कर नाव के जरिए मालदा पहुंचे है। जहां प्रशासन ने इन पीड़ित लोगों के लिए स्कूलों में अस्थायी ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की है।
बता दें कि मुर्शिदाबाद के कई इलाकों जैसे सूती, धूलियन, जंगीपुर और समसेरगंज में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी यह क्षेत्र मुस्लिम-बहुल है और प्रदर्शन धीरे-धीरे सांप्रदायिक तनाव में बदल गया। एक बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कहा- हमने हाथ जोड़कर हमलावरों से माफी मांगी। जबकि हमने कुछ गलत नही किया था। वे हथियार लहराकर हमारे घरों में घुसे और हमे मारते-पीटते रहे।
वैष्णव नगर पहुंचे 500 हिन्दू
विपक्ष नेता शुभेंदु के अनुसार, धूलियन से करीब 500 हिन्दू नागरिक डर के मारे भागकर भागीरथी नदी पार कर मालदा जिले के वैष्णव नगर पहुंचे है। उन्हें लालपुर स्कूल में ठहराया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि पीड़ितों को सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था की जाए।
700 जवानों की होगी तैनाती
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा प्रभावी क्षेत्र में CRPF और RAF की अतिरिक्त कंपनियां भेजने की प्लानिंग की है। सोमवार से कुल 700 जवान तैनात किए जाएंगे। BSF ने हिंसा प्रभावित इलाकों में कई वीडियो भी रिकॉर्ड किए हैं। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाई गई हैं।