Wedding Video Viral : दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से की शादी

Wedding Video : हिमांचल प्रदेश के सिरमौर जिले के दो भाइयों द्वारा एक ही दुल्हन से शादी करने का मामला काफी सुर्खियां बटोर रहा है। कई लोगों के लिए ये मामला एकदम अनोखा है, शादी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए दो भाईयों ने एक युवती से शादी की है।
जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के शिलाई गांव में 12, 13 और 14 जुलाई को यह शादी धूमधाम से हुई है। इस दौरान परिवार के अलावा, गांव के काफी लोग भी इसमें शामिल हुए। तीन दिन तक चली इस शादी में ढोल नगाढ़े और वीडियो शूट भी किया गया।
शिलाई गांव के थिंडो खानदान से संबंध रखने वाले शख्स ने अपने दो दोनों बेटों प्रदीप और कपिल की शादी कुन्हट गांव की बेटी सुनीता चौहान से पूरे रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न करवाई। तीनों ही नवविवाहित शिक्षित हैं और संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं। वहीं एक दूल्हा जल शक्ति विभाग में सेवारत हैं, जबकि दूसरा दूल्हा विदेश में नौकरी करता है। वहीं दुल्हन सुनीता चौहान ने इस शादी को अपनी मर्जी से स्वीकार करने की बात कही। दुल्हन ने कहा कि यह मेरा स्वयं का निर्णय था। मुझ पर कोई दबाव नहीं था। मैं इस परंपरा को जानती थी और इसे खुशी से अपनाया।
गौरतलब है कि सिरमौर और उत्तराखंड के जौनसार बावर में पुराने समय में एक ही महिला से कई लोगों के शादी करने की पंरपरा थी. इस पंरपरा के तहत दो या अधिक भाई एक ही लड़की से शादी करते हैं। हालांकि, आधूनिक समय में यह परंपरा खत्म हो चुकी थी औऱ 70 और अस्सी के दशक के बाद ऐसी शादियां ना के बराबर देखने को मिली। लेकिन ताजा मामला सामने आने से शादी की राज्य ही नही पूरे देश मे चर्चा हो रही है।
बता दें कि हाटी समुदाय में बहुपति प्रथा का इतिहास पुराना है, जिसे पांडवों और द्रौपदी की कथा से भी जोड़ा जाता है। यह परंपरा संयुक्त परिवार को बनाए रखने, संपत्ति के बंटवारे से बचने और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू हुई थी।
सोशल मीडिया पर इस शादी से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा-बहुत दिनों बाद हिमाचल की उजला प्रथा सामने आई है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “ये भारत है… यहां परंपरा भी चौंकाती है!”