छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : DSP पर महिला ने लगाया दुष्कर्म और वीडियो बनाने का आरोप, केस दर्ज

बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पदस्थ डीएसपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है, वहीं दूसरी तरफ डीएसपी ने ब्लैकमेलिंग और पैसे वसूली का आरोप महिला पर लगाया है।

जानकारी के अनुसार, महिला रायपुर की रहने वाली है और डीएसपी याकूब मेमन के रायपुर टिकरापारा स्थित मकान में किराएदार के रूप में रहती है। आरोप है कि डीएसपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाया। रायपुर में सुनवाई न होने पर महिला ने आईजी सरगुजा दीपक झा से संपर्क किया। महिला की शिकायत पर 14 सितंबर को ‘शून्य पर अपराध’ दर्ज कर केस रायपुर ट्रांसफर कर दिया गया है, जहां अब एफआईआर नंबर देकर जांच होगी।

वहीं याकूब मेमन ने 12 सितंबर को आईजी सरगुजा को महिला के खिलाफ शिकायत दी। आरोप लगाया कि महिला ने पति के इलाज के नाम पर मदद ली और फिर ब्लैकमेल करना शुरू किया। महिला ने तस्वीरें और वीडियो के जरिए धमकाया, अब तक ₹1.5 लाख वसूले, और मकान अपने नाम कराने का दबाव बना रही है। एसडीओपी ने पेन ड्राइव और लेनदेन रिकॉर्ड भी सबूत के तौर पर जमा किए हैं।

अब मामला रायपुर पुलिस के पास जांच के लिए पहुंच गया है, जहां दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच की जाएगी।

महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म और वीडियो बनाने के आरोप गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत आते हैं। वहीं डीएसपी का पक्ष भी ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के आरोपों की जांच की मांग करता है।

इस समय दोनों पक्षों की बात सामने आई है, लेकिन सत्य क्या है, इसका फैसला जांच और कानूनी प्रक्रिया के बाद ही हो सकता है। यह मामला एक अधिकारी की साख और एक महिला की गरिमा दोनों से जुड़ा है, इसलिए पुलिस और जांच एजेंसियों को निष्पक्ष और तेज़ी से कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button