जांजगीर चाम्पा

विश्व आदिवासी दिवस : विधान सभा अध्यक्ष, कलेक्टर,एसपी, जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न आदिवासी समाज प्रमुखों की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित

 

कार्यक्रम में हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र तथा हितग्राहीमूलक सामग्रियों का किया गया वितरण

जांजगीर चांपा 9 अगस्त 2024/ विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन, नगरपालिका परिषद चांपा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम गौसेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री डॉ रामसुंदर दास महंत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी, शहीद वीरनारायण सिंह एवं बिरसा मुंडा के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

IMG 20230809 WA0017 Console Crptech

मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरे विश्व मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस को शासकीय अवकाश घोषित किया है। हमारी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। स्वतंत्रता की लड़ाई में आदिवासी महापुरुषों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हमें हमारी संस्कृति और परंपरा को कभी नहीं भूलना चाहिए।
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ रामसुंदर दास महंत ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी संस्कृति को सहेजने का कार्य कर रही है। राजधानी रायपुर में विश्व स्तरीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के आदिवासी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासियों के हित में अनेक फैसले लिए गए हैं जिसके कारण आदिवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है।

IMG 20230809 WA0019 Console Crptech
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को उनके अधिकार दिलाने और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिले में विभिन्न छात्रावास आश्रमों का संचालन किया जा रहा है तथा छात्रावास आश्रमों के मरम्मत एवं निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपए दिया गया है।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, राघवेंद्र कुमार सिंह, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बुधराम सिंह सिदार ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पोस्ट मेट्रिक छात्रावास जांजगीर व स्कूली छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी एवं कार्यक्रम का संचालन सतीश सिंह ने किया ।

IMG 20230809 WA0020 Console Crptech

कार्यक्रम में 10 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरित किया गया। जिला अंत्याव्यवसायी सहकारी समिति द्वारा 8 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा फलदार पौधा, सब्जी-बीज एवं वर्मी कंपोस्ट का वितरण किया गया। जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित द्वारा तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक बोनस वितरण किया गया और साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले समाज के लोगो को प्रशस्ति पत्र, साल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

IMG 20230809 WA0023 Console Crptech
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष चांपा जय थवाईत, नगरपालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला भगवानदास गढेवाल, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, खाद्य आयोग के सदस्य ज्योति किशन कश्यप, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य नारायण खंडेलिया, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य राम पप्पू बघेल, रोजगार गारंटी परिषद की सदस्य शेषराज हरबंश, जनपद पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष  प्रीतिदेवी सिंह,  राघवेंद्र कुमार सिंह , पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, रवि पांडेय, गुलजार सिंह, देवेश सिंह ,नगरपालिका चांपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  राजेश अग्रवाल, चांपा पार्षद पुसउ राय सिदार, सर्व आदिवासी समाज प्रमुख ,पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल ,वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल , अपर कलेक्टर  एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल, एसडीएम चांपा, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में आदिवासीजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें