
संगीत ने खोया एक सितारा
Zubeen Garg Death : मशहूर गायक और संगीतकार ज़ूबिन गर्ग का निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दर्दनाक हादसे में हो गया। वह केवल 52 वर्ष के थे। उनके आकस्मिक निधन से बॉलीवुड और असम समेत पूरे पूर्वोत्तर भारत में शोक की लहर दौड़ गई है।
ज़ूबिन गर्ग सिंगापुर में आयोजित North East India Festival में हिस्सा लेने पहुँचे थे, जहां उन्हें 20 सितंबर को प्रस्तुति देनी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में गंभीर दिक्कत हुई। उन्हें समुद्र से निकाला गया और Singapore General Hospital ले जाया गया, जहाँ उन्हें सीपीआर दिया गया और आईसीयू में भर्ती किया गया। हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
‘या अली’ से बॉलीवुड में धमक
ज़ूबिन गर्ग को बॉलीवुड में सबसे बड़ी पहचान 2006 की फिल्म गैंगस्टर के सुपरहिट गाने ‘या अली’ से मिली। इसके अलावा उन्होंने कृष 3 का ‘दिल तू ही बता’, प्यार के साइड इफेक्ट्स का ‘जाने क्या चाहे मन’ जैसे चर्चित गाने गाए।
बहुभाषी संगीतकार और सामाजिक कार्यकर्ता
असम के जोरहाट से ताल्लुक रखने वाले ज़ूबिन गर्ग ने हिंदी, असमिया, बंगाली, नेपाली, पंजाबी सहित कई भाषाओं में सैकड़ों गाने गाए। वे न सिर्फ गायक, बल्कि संगीतकार, अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। उन्होंने असम में बाढ़ राहत, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के लिए कालागुरु आर्टिस्ट फाउंडेशन के जरिए अहम काम किया।
देशभर में शोक की लहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, गायक पापोन, संगीतकार प्रीतम और विषाल-शेखर सहित पूरे देश से जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी जा रही है।