
Chhattisgarh News
दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जामुल थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों के जहर खाने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में पिता और एक बच्चे की मौत हो गई वहीं, मृतक की पत्नी और एक बच्ची की हालत गंभीर है।जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी पारा जामुल निवासी हेमलाल ने अपनी पत्नी जाह्नवी और दो बेटियों के साथ मिलकर जहर सेवन कर लिया।
इस घटना में हेमलाल और उसकी 14 वर्षीय बेटी की मौत हो गयी वही एक बच्ची और उसकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जामुल पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।