JANJGIR CHAMPA : जिला पंचायत सीईओ ने लगाई स्वच्छता की झाडू, जिला पंचायत परिसर सहित जिले के पयर्टन एवं धार्मिक स्थलों की हुई साफ-सफाई
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे ने जिला पंचायत परिसर की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि हमे अपने जीवन में अपने आस पास की साफ-सफाई को सतत रूप से करना चाहिए। इससे स्वच्छता का वातावरण निर्मित होता है। जिला पंचायत परिसर की जिला पंचायत सीईओ (CEO) के साथ मिल सभी अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान की तहत साफ-सफाई की। इसके साथ जिले के सभी पयर्टन एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई की जा रही है।
जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत पोड़ी दल्हा, कटनई में स्वच्छता अभियान चलाकर नालियों के साथ गलियों की भी साफ-सफाई की गई। जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत खिसोरा के पर्यटन स्थल, तालाब, सामुदायिक भवनों के आसपास समूह की महिलाओं सहित जनभागीदारी के माध्यम से साफ-सफाई की गई।
धार्मिक स्थल डोंगरी में मंदिर परिसर, ग्राम पंचायत पहरिया में अन्नधरी मंदिर, ग्राम पंचायत खोहा के धार्मिक स्थल, ग्राम पूछेली में श्रमदान करते हुए ग्रामीणों ने आस पास के क्षेत्र की साफ सफाई की। जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत बरगांव में समूह की महिलाओं ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत सिंघुल में समूह की महिलाओं ने घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन किया।