जांजगीर चाम्पा

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

WhatsApp Image 2023 06 28 at 6.26.30 AM Console Crptech

जांजगीर-चांपा / ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस. पी. वैद्य की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में 29 जून को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व आपसी भाईचारे व धार्मिक सद्भावनापूर्ण ढंग से मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

अपर कलेक्टर ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पहले की तरह इस बार भी आपसी समन्वय और भाईचारे की भावना के साथ ईद-उल-जुहा पर्व को मनाएं। उन्होंने पर्व के मद्देनजर ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। बारिश के मौसम को देखते हुए भी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। मस्जिदों व ईदगाहों की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

बैठक में उपस्थित मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि बकरीद पर्व मनाने के लिए उनकी ओर से तैयारी कर ली गई है। ईद-उल-जुहा पर्व में सुबह मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह व मस्जिदों में जाकर नमाज अता करते हैं। अपर कलेक्टर ने बिजली, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर नैला भगवानदास गढेवाल, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, रवि पांडेय, पार्षद विवेक सिसोदिया, पार्षद रामविलास राठौर, शिशिर द्विवेदी, एल्डरमैन रफीक सिद्धकी, देवेश सिंह, अजीत सिंह, राजू कापर, राजू शर्मा, अरमान खान, प्रिंस शर्मा, परमेश्वर निर्मलकर, फैज अहमद, अखमत सौदागर, अब्दुल अजीज सहित मुस्लिम समाज के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा अन्य संगठनों के सदस्य, एएसपी अनील सोनी, एसडीएम जांजगीर एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें