छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : 4 साल का गुम बच्चा बिलासपुर में मिला, पुलिस ने रात भर में खोज निकाला

जांजगीर चांपा / जिले के थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकरिया से बुधवार को एक 4 साल का बच्चा गुम हो गया. परिजनों ने बच्चे की तलाश की थी, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया था। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे रात भर सर्च ऑपरेशन चला और बच्चे को खोज निकाला। गुम बालक बिलासपुर के सेवा भारती मातृ छाया (शिशु गृह) में सुरक्षित हैं, जिसको लेने के लिए पुलिस टीम रात में ही रवाना हो चुकी है।

IMG 20250626 WA0086 1 Console Crptech

जानकारी के अनुसार, थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया का एक 04 वर्षीय बालक लव कुमार कश्यप जिसकी दिमाकी हालत कमजोर है, जो बोल नहीं पाता है। वह अपने घर से बुधवार की सुबह 11 बजे कही चला गया था। जिसके संबंध में घटना की जानकारी लेने के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा खुद गुम बालक के घर जाकर उनके परिजनों से मिले एवं गुम बालक के संबंध में पूछताछ किया गया।

Screenshot 20250626 084056 WhatsAppBusiness Console Crptech

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के नेतृत्व में पता चला कि गुम बालक बिलासपुर के सेवा भारती मातृ छाया (शिशु गृह) में सुरक्षित हैं, जिसकी सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलमुला पारस पटेल एवं उनके टीम तथा सायबर टीम तत्काल बिलासपुर गुम बालक को लेने के लिए रवाना हुआ है।

Related Articles

Back to top button