CHHATTISGARH : बालक आश्रम शाला में भूत-प्रेत का शक, अचानक बीमार हुए 23 बच्चे
CG NEWS : छत्तीसगढ़ के आश्रम शाला में करीब 23 बच्चे अचानक बीमार हो गए। बच्चों को आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाने के बाद उनका झाड़-फूंक भी कराया गया। शाला प्रबंधन को आशंका है कि आश्रम में भूत-प्रेत की कोई अदृश्य शक्ति की वजह से बच्चे अचनक बीमार हो गए।
शुक्रवार देर शाम भोपालपटनम स्थित बालक आश्रम शाला में 23 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए, जिससे हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय घटी जब बच्चे शाम के समय प्रार्थना कर रहे थे। अचानक से पांच-छह बच्चे चक्कर खाकर गिर पड़े, और देखते ही देखते बाकी बच्चे भी चक्कर खाने लगे।
आधी रात के समय स्थिति बिगड़ने पर आश्रम के अधीक्षक ने बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, हिस्टेरिया की वजह से बच्चों को चक्कर आया है, फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ है।
अस्पताल में इलाज के बाद भी आश्रम में कुछ लोग भूत-प्रेत के साए को लेकर आशंका जता रहे हैं। एक साथ 23 बच्चों के बीमार पड़ने के पीछे कोई ना कोई कारण हो सकता है। हालांकि, डॉक्टरों ने किसी प्रकार के भूत-प्रेत या अदृश्य शक्तियों की कोई पुष्टि नहीं की है।