नर सेवा ही नारायण सेवा : खरकिया परिवार द्वारा विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित
नर सेवा ही नारायण सेवा है और यह आज खरकिया परिवार द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर चरितार्थ किया है, यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताते हुए कहा कि रितेश और राहुल ने आज अपने स्वर्गीय पिताश्री संतोष अग्रवाल की पावन स्मृति में निशुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एमजीएम हॉस्पिटल की पूरी टीम के द्वारा आज 585 लोगो का जांच किया जिसमें जांच उपरांत मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु एम.जी.एम. हॉस्पिटल रायपुर के लिए 2 बस से 75 लोगो को रवाना किया गया तथा यात्रा के साथ ही सभी मरीजों के लिए भोजन की निशुल्क व्यवस्था आयोजक रितेश राहुल अग्रवाल खरकिया परिवार के द्वारा किया गया है।
गौर तलब है कि जो लोग आज ऑपरेशन के लिए नही जा पाए है उन्हें आयोजन समिति द्वारा 6 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे बस के माध्यम से एम जी एम हास्पीटल रायपुर भेजा जाएगा।
आज नगर में रितेश राहुल और खरकिया परिवार के सेवा कार्य की सराहना की जा रही है।
आज आयोजन को सफल बनाने खरकिया परिवार के सभी लोगों के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के कोंडके मौर्य, अमित तंबोली, सोनू देवांगन, अरविंद देवांगन, रिंकू निर्मलकर, गोपाल गौतम आदि लोगों का सराहनीय प्रयास रहा।