छत्तीसगढ़

नर सेवा ही नारायण सेवा : खरकिया परिवार द्वारा विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित

IMG 20231004 WA0007 Console Crptech

 

नर सेवा ही नारायण सेवा है और यह आज खरकिया परिवार द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर चरितार्थ किया है, यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताते हुए कहा कि रितेश और राहुल ने आज अपने स्वर्गीय पिताश्री संतोष अग्रवाल की पावन स्मृति में निशुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एमजीएम हॉस्पिटल की पूरी टीम के द्वारा आज 585 लोगो का जांच किया जिसमें जांच उपरांत मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु एम.जी.एम. हॉस्पिटल रायपुर के लिए 2 बस से 75 लोगो को रवाना किया गया तथा यात्रा के साथ ही सभी मरीजों के लिए भोजन की निशुल्क व्यवस्था आयोजक रितेश राहुल अग्रवाल खरकिया परिवार के द्वारा किया गया है।
गौर तलब है कि जो लोग आज ऑपरेशन के लिए नही जा पाए है उन्हें आयोजन समिति द्वारा 6 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे बस के माध्यम से एम जी एम हास्पीटल रायपुर भेजा जाएगा।
आज नगर में रितेश राहुल और खरकिया परिवार के सेवा कार्य की सराहना की जा रही है।
आज आयोजन को सफल बनाने खरकिया परिवार के सभी लोगों के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के कोंडके मौर्य, अमित तंबोली, सोनू देवांगन, अरविंद देवांगन, रिंकू निर्मलकर, गोपाल गौतम आदि लोगों का सराहनीय प्रयास रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें