JANJGIR CHAMPA: जमीन विवाद में मारपीट के 4 आरोपी गिरफ्तार

Crime News
जांजगीर-चांम्पा / थाना बलौदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन विवाद के कारण हुए मारपीट मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में एसपी विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलौदा निवासी पीड़िता द्वारा 03 जनवरी 2026 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसी दिन शाम लगभग 06:30 बजे जमीन विवाद को लेकर आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और शारीरिक हमला किया।
इसके बाद थाना बलौदा में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में पुलिस ने 14 जनवरी 2026 को आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
1. राजेन्द्र प्रसाद रात्रे (उम्र 50 वर्ष) – बलौदा
2. रितेश रात्रे (उम्र 24 वर्ष) – बलौदा
3. जयनारायण रात्रे (उम्र 21 वर्ष) – रोहीदास मोहल्ला, बलौदा
4. नीरज मिरी (उम्र 19 वर्ष) – रिस्दा, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर





