छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : थाना प्रभारी और आरक्षकों को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने वाले फरार 4 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / बलौदा थाना प्रभारी और आरक्षकों को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने वाले फरार मुख्य आरोपी सहित 04 आरोपियों को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 121 (1), 132, 221, 191(2), 296, 351 (2) 115 (2), 324 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

IMG 20240822 WA0248 Console Crptech

प्रकरण में आरोपी संतानु साण्डे को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।

IMG 20240822 WA0247 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 18.08.2024 को आहत् शैलेन्द्र कुर्रे एवं परिजनों को बलौदा पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल बलौदा से डाक्टरी मुलाहिजा कराकर वापास आ रहा था। तभी दोपहर करीबन 02.40 बजे रास्ते में मुख्य आरोपी विवेक साण्डे निवासी ग्राम बिरगहनी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ आरक्षक का मोटर सायकल रोकवाकर आहत शैलेन्द्र कुर्रे को गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे, मारपीट करने से आरक्षक गोवर्धन द्वारा मना किया तो उसको भी गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे आरक्षक द्वारा अपने बचाव के लिए तुरंत थाना बलौदा आया और घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरी. अशोक वैष्णव को बताया जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी अशोक वैष्णव और अन्य स्टाफ घटना स्थल पहुंचे तो देखे कि आरोपी संतानु साण्डे अपने अन्य साथियों के साथ आहत् शैलेन्द्र कुर्रे को मारते हुए बजरंग चौक तरह आ रहे थे। तभी बलौदा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव द्वारा बीच बचाव किया तो थाना प्रभारी को भी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर वहां से भाग गयें।

IMG 20240822 WA0246 Console Crptech

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना स्तर से तत्काल टीम गठित किया गया था। विवेचना दौरान फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में (01) विवेक साण्डे पिता मोहित राम साण्डे उम्र 25 साल निवासी बिरगहनी थाना बलौदा (02) लव कुमार साण्डे पिता मोहित राम साण्डे उम्र 36 साल निवासी बिरगहनी थाना बलौदा (03) दीपांशु साण्डे पिता सत्यनारायण साण्डे उम्र 20 साल निवासी बिरगहनी थाना बलौदा (04) दिलेश्वर साहू उर्फ चिंटु पिता सुरेश साहू उम्र 25 साल निवासी जावलपुर थाना बलौदा को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

IMG 20240822 WA0245 Console Crptech

प्रकरण में अन्य आरोपीगण फरार है जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है। मिलने पर वैधनिक कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें