छत्तीसगढ़

भूमि अधिग्रहण मुआवजा राशि मे धोखाधड़ी: फर्जी आधार कार्ड से 24 लाख का गबन करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

तीन साल से फरार थे आरोपी

जांजगीर–चांपा / जिले में भूमि अधिग्रहण से प्राप्त मुआवजा राशि को फर्जी तरीके से निकालकर गबन करने वाले 5 फरार आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले तीन वर्षों से फरार थे, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पकड़ा गया।

20260110 094821 Console Crptech

आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर 24 लाख रुपये की मुआवजा राशि का गबन किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 एवं 34 भादवि के तहत कार्रवाई की है।

20260110 094800 Console Crptech

मामले का संक्षिप्त विवरण

प्रार्थी योगेन्द्र सिंह चंदेल पिता स्व. बलदाऊ सिंह, निवासी ग्राम तरौद, थाना अकलतरा ने दिनांक 08.04.2023 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम तरौद स्थित उनकी भूमि के.एस.के. वर्धा पावर प्लांट में अधिग्रहित की गई थी, जिसके बदले 24 लाख रुपये का मुआवजा निर्धारित हुआ था।

उचित मुआवजे को लेकर मामलाउच्च न्यायालय बिलासपुर में विचाराधीन था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी योगेन्द्र चंदेल एवं उनके भाई स्व. गिरधारी चंदेल के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाकर डीसीबी बैंक जांजगीर में खाता खुलवाया गया और बिना वास्तविक खाताधारक की जानकारी के पूरी मुआवजा राशि निकाल ली गई।

जब डीसीबी बैंक से चेकबुक डाक के माध्यम से प्रार्थी के पास पहुंची, तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके बाद थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 209/23 धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

जांच में ऐसे खुला फर्जीवाड़ा

विवेचना के दौरान फर्जी आधार कार्ड की जानकारी खाद्य विभाग से प्राप्त की गई। आधार नंबर के आधार पर संदेही दीपक दिवाकर और नरेश रत्नाकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपक दिवाकर के ससुर शंकर भारद्वाज ने परमेश्वर पाटले और विश्राम भारद्वाज के साथ मिलकर पूरा षड्यंत्र रचा। आरोपियों को जानकारी थी कि योगेन्द्र चंदेल और स्व. गिरधारी चंदेल ने अभी तक मुआवजा राशि नहीं ली है। इसके बाद झूठे शपथ पत्र के जरिए आधार कार्ड में नाम परिवर्तन कराया गया, उसी आधार कार्ड से बैंक खाता खुलवाकर 24 लाख रुपये की राशि निकाल ली गई, जिसे आपस में बांट लिया गया।

महत्वपूर्ण सबूत जब्त

पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज, मोबाइल नंबर, फोटो को जब्त किया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण अभी विवेचनाधीन है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. परमेश्वर पाटले पिता दशरथ पाटले, निवासी नरियारा, थाना मुलमुला
  2. विश्राम भारद्वाज पिता भगवानी भारद्वाज, निवासी झलमला, थाना मुलमुला
  3. दीपक दिवाकर पिता राम सिंह दिवाकर, निवासी खम्हारिया, थाना लवन
  4. नरेश रत्नाकर पिता रामदिन रत्नाकर, निवासी खम्हारिया, थाना लवन
  5. शंकर लाल भारद्वाज पिता गोटी लाल भारद्वाज, निवासी कोसिर, थाना पामगढ़

Related Articles

Back to top button