ACCIDENT NEWS : NH पर भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी कैब, 10 लोगों की मौत
Accident
जम्मू-कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां रामबन के पास जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर देर रात को एक कैब खाई में गिर गई, हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस, एसडीआरएफ (SDRF) और त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) की टीमें मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर रामबन इलाके के बैटरी चश्मा के पास हुआ। जम्मू से यात्रियों को लेकर जा रही कैब गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस, एसडीआरएफ और त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) की टीमों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि कार श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी और रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में देर रात करीब 1:15 बजे 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि, लगातार बारिश और अंधेरे के चलते शुरू में बचाव अभियान में बाधा आई, रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे ज्यादा मुसीबत बारिश बनी जिसकी वजह से बचाव कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जिसे शुक्रवार सुबह फिर से शुरू किया गया। भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
अधिकारियों ने मृतकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घ्रोथा निवासी बलवान सिंह और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं।