Accident
CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : दो कारो की आमने-सामने टक्कर, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
दुर्ग / जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में दो कारों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। घायलों का इलाज जारी है। मेडेसरा गांव के पास हुए हादसे में दोनों कार स्पीड में थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
दुर्ग पासिंग कार में 5 लोग सवार थे। इनमें दो महिला यमुना और सुषमा तिवारी की मौत हो गई और तीन अन्य की हालत गंभीर है। उन्हें दुर्ग जिला अस्पताल से निजी अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना हुई उसी दौरान दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाने में देर हो गई। दोनों शवों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है।