CHHATTISGARH NEWS : सूदखोर तोमर बंधुओं के करीबियों के ठिकानों पर पुलिस का छापा, करोड़ो के जेवरात, कैश और प्रॉपटी के दस्तावेज जब्त

तोमर बंधुओं पर बड़ी कार्रवाई
रायपुर / राजधानी रायपुर में सूदखोर तोमर बंधुओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। मंगलवार की रात पुलिस ने वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के दो करीबी के घर छापेमारी की. दोनों करणी सेना से जुड़े हुए हैं। जांच में पता चला कि दोनों तोमर बंधुओं के भरोसेमंद है और उनके सूदखोर के काम मे सहयोगी है।
जानकारी के अनुसार, हनुमान वाटिका भाठागांव में ऋषव सिंह के घर और वालफोर्ट सिटी स्थित रविन्द्र सिंह के ठिकानों पर पुलिस ने छानबीन की जांच के दौरान दोनों के घरों से पुलिस ने 40 करोड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री के दस्तावेज और साढ़े तीन करोड़ का सोना जब्त किया है। इसके अलावा 10 लाख की चांदी, बैंक पासबुक, कुछ चेक और एटीएम भी मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, ऋषभ सिंह खुद को करनी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताता है। जांच में पता चला कि दोनों तोमर बंधुओं के कारोबार में सहभागी है। दोनों के नाम पर तोमर ब्रदर्स ने लाखों रुपए निवेश किया है। इसलिए कोर्ट से सर्च वारंट लेकर दोनों की मकान की तलाशी ली गई।
फरार तोमर बंधुओं के यूपी में छिपे होने का शक है। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है। उनसे जुड़े लोगों को नोटिस देकर बुलाया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस के पास अब तक 12 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी है। इसमें सूदखोरी के अलावा गाड़ियों के लेन-देन के मामले ज्यादा हैं।
तोमर बंधुओं की तलाश जारी है: रायपुर एसएसपी
इस मामले में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा, तोमर बंधुओं की लगातार तलाश जारी है। उनसे जुड़े लोगों के घर तलाशी में जेवर, कैश और दस्तावेज मिले हैं। उचित दस्तावेज पेश करने पर जेवर, कैश और जमीन के दस्तावेजों को लौटा दिया जाएगा।