
Chhattisgarh
रायपुर / राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेलीबांधा रिंग रोड में तेज रफ्तार कार सवार ने स्कूटी सवार 21 साल की युवती को टक्कर मार दी घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी मौके से भागकर खम्हारडीह थाना के पार्किंग में कार खड़ी कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई कर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मृत युवती की पहचान वीआईपी रोड स्थित अमलतास सोसाइटी निवासी श्रेष्ठा सत्यपथी के रूप में हुई है। वह अपने पिता जो एसबीआई में एजीएम के पद पर पदस्थ हैं, उनके लिए दवाई लेने निकली थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।